बेल्थरा रोड, बलिया। आज बुधवार को देवेंद्र पी.जी. कॉलेज, बेल्थरा रोड, बलिया के विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन शिविर स्थल 'प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली' में स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा प्रातः 7:00 बजे शिविर की शुरुआत प्रार्थना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' से किया गया उसके पश्चात शिविरार्थियों द्वारा लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे उठे" का गान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह और डाॅ राम प्रताप चौरसिया ने शिविरार्थियों को पर्यावरण से जुड़ीं बातें बताईं तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात शिविरार्थियों द्वारा कार्यक्रम का मुख्य विषय 'वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ' पर केंद्रित रहा उसके बाद गोद लिया गया गांव मिश्रौली में शिविरार्थियों द्वारा पर्यावरण बचाओ से जूड़े नारे लगा कर गांव वालों को भी जागरूक किया तथा 'डीह बाबा' के स्थान पर पहुंच कर वहां वृक्षारोपण किया और वहां की साफ-सफाई की गई तत्पश्चात् शिविरार्थी शिविर पहुंचे।
भोजन करने के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम आरम्भ किया गया बौद्धिक कार्यक्रम में डा.मुकेश कुमार झा ने विभिन्न 'प्रेरक कहानियों' के माध्यम से शिविरर्थोयों को जीवन के लिए सीख दी। असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती स्मिता सरोज ने 'ध्यान करवाया तथा पर्सनल हाइजिन' के बारे में बताया डाॅ राम प्रताप चौरसिया ने भी 'अध्यात्म से जुड़ी बातें बताईं ' कार्यक्रम के अंत में डॉ उमेश कुमार सिंह ने सबको 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के 'नियमों को पुनः याद दिलाया' और शिविरार्थीयों की जिज्ञासाओं को शांत किया ।