सी.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह

डीएवी इं० का० के प्रवक्ता श्रीकांत यादव ने की कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत

बेल्थरा रोड, बलिया। आज रविवार को सी.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल पिपरौली बड़ागांव, बेल्थरा रोड में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्रीकांत यादव द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
विद्यालय के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से सबका मन मोहा
विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए गए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीकांत यादव ने कहा कि बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा से पता चलता है कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ सांस्कृतिक प्रतिभा को तरासने का भी काम पूरी शिद्दत से किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज मैं डीएवी इंटर कॉलेज से सेवानिवृत हो गया हूं। उन्होंने हास-परिहास में आगे कहा कि विद्यालय प्रबंधन से मैं चाहूंगा कि मुझे भी इस विद्यालय में पढ़ाने का मौका दें।
विद्यालय परिवार द्वारा 'सर्वोच्च स्थान प्राप्त' बच्चे हुए पुरस्कृत
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सिटी ब्रांच और मुख्य ब्रांच के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता पर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्ले ग्रुप से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं सहित विद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील यादव तथा संचालन विद्यालय के अध्यापक कन्हैया यादव व अमरजीत राजभर ने किया। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के नेता आद्या शंकर यादव, विद्यालय की प्रबंधक सुशीला देवी,प्रभात यादव, नागेंद्र यादव, आईटीआई कालेज के प्रबंधक अरविंद कुमार, अध्यापक गुलाबचंद शर्मा, रितेश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, राकेश यादव, सुनील यादव, अवधेश यादव, नरेंद्र यादव अमित यादव, राजेंद्र यादव, आरती सिंह, निशा सिंह, निरुपमा गुप्ता, रजनी गुप्ता, रेखा सिंह, रिया जायसवाल, अंशिका फरहाना, साईमा, सना, शबाना, रोजी, अनम प्रिया, सुनीता, मोहिनी, आकांक्षा विश्वकर्मा, तांजीला, आकांक्षा गुप्ता, साहिबा, अंजली, जैनब, शिवानी व विद्यालय के बच्चों सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल संहिता सिंह ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पधारे सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन