बलिया में सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह हुए सम्मानित...

वर्ष 2023-24 में जिले के अंदर महिला नसबंदी में प्रथम स्थान पाए जाने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो मिला 

बेल्थरा रोड, बलिया ।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह की देखरेख में जिले में सबसे अधिक ओपीडी देखने में अपना सर्वोच्च स्थान रखने वाले सीयर सीएचसी के नाम दो और उपलब्धियां जुड़ गईं है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ विजय पति द्विवेदी द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यक्रम 2023-24 में जनपद के अंदर महिला नसबंदी में सीयर सीएचसी के प्रथम स्थान पाए जाने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से नवाजा गया। इसके अलावा क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम में कायाकल्प के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में भी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस पुरस्कार को मिलने के बाद समस्त कर्मियों में उत्साह का रंग भर गया है, बल्कि यह पुरस्कार और अच्छे कार्य को करने वाला प्रेरित करने वाला साबित हुआ। कहा कि इस पुरस्कार को मिलने के बाद शासन की सभी लाभकारी योजनाओं को लागू करने में हमारे कर्मी और जोशो-खरोश के साथ काम करेंगे। अधीक्षक सिंह ने यह भी कहा कि मुझे जो पुरस्कार मिला है वह मेरे मातहत कर्मचारियों के अविस्मरणीय सहयोग व मेहनत की बदौलत मिला है। इसके लिए मैं सीएचसी के सभी कर्मियों का आभारी हूं।


विज्ञापन