राजेश सिंह दयाल ने चुनाव लड़ने के दिए संकेत
भागलपुर, देवरिया। राजेश सिंह दयाल द्वारा लगातार लगाए जा रहे मुफ़्त स्वास्थ कैम्प एवं उनकी संस्था द्वारा की जा रही समाज सेवा ने पूरे क्षेत्र को उनका मुरीद कर दिया है सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में दयाल फाउंडेशन किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस लोक सभा चुनाव में सलेमपुर से टिकट ना मिलने के कारण यहां की जनता काफी उद्वेलित है। किसी भी दल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव लेकर आज रविवार को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता राजेश सिंह दयाल के देवसिया स्थित उनके पैतृक आवास पर उमड़ पड़ी और हज़ारों लोगों की भीड़ एकजुट होकर उनसे आगामी चुनाव में सलेमपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की विनती सहित दबाव बनाने लगी। विनम्रता पूर्वक विनती करने से लेकर लोगों ने चुनाव न लड़ने की स्थिति में आत्मदाह करने तक की धमकी दे डाली ।
क्या सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे राजेश दयाल..?
राजेश सिंह दयाल ने सभी की बात गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए उसपर सम्मान पूर्वक विचार एवं मंथन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ ईश्वर का आदेश होता है और उसे गंभीरता से लेना हर जनसेवक का परम कर्तव्य होता है जैसी बात कह कर राजेश सिंह दयाल ने चुनाव लड़ने की ओर दबे शब्दों में इशारा भी किया है । उन्होंने इसी सिलसिले में आज लखनऊ के लिए निकलने की बात कहते हुए कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का भी संकेत दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दो-चार दिन में ही राजेश दयाल के राजनैतिक भविष्य की दशा और दिशा दोनों तय हो जाएगी।