बेल्थरा रोड विधानसभा में भी बीजेपी सांसद का ग्रामीणों द्वारा विरोध

बलिया जनपद में अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर हुआ विरोध 
बलिया। सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार वर्तमान सांसद की जन आशीर्वाद यात्रा को लगातार दूसरे विधान सभा में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
आज भीमपुरा थाना क्षेत्र में सांसद की जन आशीर्वाद यात्रा के उनके गांव के समीप से गुजरने की खबर से सैकड़ों ग्रामीण सुबह से गांव के मुख्य मार्ग पर इकठ्ठा हो गए, वहीं ग्रामीणों के विरोध की खबर लगते ही बीजेपी सांसद दूसरे रास्ते से खिसक लिए।

"लगे नारे मोदी योगी से बैर नहीं, रविंद्र कुशवाहा तुम्हारी खैर नहीं"

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुरा बरौली मार्ग के कुशहां ब्राह्मण गांव के संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रविन्द्र कुशवाहा की जन आशीर्वाद यात्रा के रास्ते पर खड़े हो गए। सूचना मिलने पर सांसद ने रास्ता बदलकर अपनी प्रस्तावित यात्रा को पूरी की। सांसद को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल दो वाहनों को गांव के सामने मुख्य मार्ग पर घेर लिया और “मोदी योगी से बैर नहीं रविंद्र तुम्हारी खैर नहीं” का नारा लगाने लगे। काफी मशक्कत के बाद सूचना के बाद पहुंची पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल सकी।
सलेमपुर सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा की जन आशीर्वाद यात्रा बेल्थरा रोड से शुरु होकर इब्राहिम पट्टी, बरौली, किड़ीहरा पुर होते हुए भीमपुरा नगरा के रास्ते हल्दी रामपुर में समापन के लिए प्रस्तावित थी। सांसद यात्रा लेकर वहां से गुजरने वाले हैं रोड नहीं तो वोट नहीं कि मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने वाले सैकड़ों पुरूष व महिलाएं अपने गांव के मुख्य मार्ग पर सुबह 10 बजे से ही एकत्रित हो गए। जब यह बात सांसद को पता चली तो उन्होंने उनसे मिलने के बजाय प्रस्तावित यात्रा का मार्ग बदलना ही मुनासिब समझा और भीमपुरा पहुंच गए। जिससे नाराज ग्रामीणों ने उस काफिले में शामिल वाहनों को घेर लिया और सांसद को बुलाने की जिद्द पर अड़ गए। वाहन में बैठे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत सासंद को दी तो उन्होंने पुलिस बल भेजकर वाहनों को छुड़ाना उचित समझा। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज अमरजीत यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
एक दिन पूर्व सिकंदरपुर में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था सलेमपुर सांसद को
इससे पहले बीते मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी चट्टी पर पहुंचे आशीर्वाद यात्रा लेकर बीजेपी सांसद को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। दरअसल ग्रामीण सरयू (घाघरा) नदी के कटान से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने सांसद को चुनाव प्रचार के दौरान रोका उनका कहना था कि 5 साल से कटान हो रही है। आप इसे देखने तक नहीं आए। वायरल वीडियो में ग्रामीण काफी उत्तेजित दिख रहे हैं। जब सांसद ने कहा कि चार-पांच महीने के भीतर कटान रोकने के लिए प्रभावी काम किए जाएंगे तो ग्रामीणों ने कहा आप केवल झूठ बोल रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ यह विरोध कहीं दो बार के सांसद के लिए मुश्किल न खड़ी कर दे।

विज्ञापन