बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण व अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को उपनिरीक्षक माखन सिंह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित व इनामिया में मामूर होकर व आबकारी निरीक्षक विनय राय क्षेत्र सदर-01, निरीक्षक संदीप यादव आबकारी विभाग क्षेत्र-03 बलिया मय हमराह फोर्स के साथ मिढ्ढी चौराहे पर मौजूद थें कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आर्य समाज रोड माल गोदाम तिराहे के पास स्थित बीयर की दुकान में ओवर रेट बीयर की बिक्री हो रही है इस सूचना पर विश्वास करके सूचना से हमराही कर्मचारियों को अवगत कराकर मिड्ढी चौराहे से तत्काल प्रस्थान कर अपने अपने साधन से माल गोदाम तिराहे के पास पहुंचे कि आबकारी टीम द्वारा सादे कपड़े में बीयर की एक केन खरीदने हेतु दुकान बीयर आर्य समाज रोड पर भेजा तो कां० झब्बू राम ने बीयर की दुकान से हैवर्ड 10000 की एक केन ₹ 140 में खरीदा जबकि एक केन का अधिकतम मूल्य ₹ 130 निर्धारित है विक्रेता द्वारा ₹10 अधिक ओवर रेट पर एक केन बीयर देने की सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक आबकारी मय हमराहियों के आर्य समाज रोड बीयर की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर मौजूद विक्रेता से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बाबुल राम पुत्र शिवजी राम निवासी डुमरी थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र-30 वर्ष और दुकान मैनेजर प्रीतम कुमार चौरसिया पुत्र कुंज बिहारी चौरसिया निवासी पीपर पाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 26 वर्ष बताया गया।
विक्रेता बाबुल कुमार व मैनेजर प्रीतम कुमार चौरसिया उपरोक्त व हमराहियों की मौजूदगी में दुकान की चेकिंग की गयी तो अलट्रामैन्स बीयर की 120 केन, हैवर्ड 500 बीयर की 370 केन, हैवर्ड 10000 बीयर की 192 केन, ओल्ड मंक बीयर की 216 केन, अमेस्टेल बीयर की 92 केन, कार्ल्सवर्ग बीयर की 72 केन, किंगफिसर बीयर की 58 केन, बडवाईजर बीयर की 100 केन इस प्रकार कुल 1220 केन (610 लीटर) एक्सपायर्ड बीयर जो मानव उपभोग के लिये हानिकारक है बरामद हुई ।
एक्सपार्यड बीयर दुकान में रखे जाने एवं बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में कि मैनेजर प्रीतम कुमार चौरसिया व बाबुल राम उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो मैनेजर प्रीतम कुमार चौरसिया बताया कि इस दुकान के अनुज्ञापी रमाशंकर सिंह है जो नगरा बलिया के रहने वाले है ने मुझसे कहा है कि जितनी एक्सपार्यड बीयर की केन है उसे दुकान में रखकर एक-एक करके बेच दो, इसलिये में दुकान मालिक की सहमति के आधार पर एक्सपार्यड डेट की बीयर बेच रहा था कि आपलोगों ने आकर पकड़ लिया ।
आबकारी मय व कोतवाली पुलिस टीम द्वारा विक्रेता बाबुल कुमार, मैनेजर प्रीतम कुमार चौरसिया उपरोक्त, व अनुज्ञापी रमाशंकर सिंह का के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।