साइबर सेल बलिया ने फ्राड / धोखाधड़ी की गई 135539.85/-(एक लाख पैंतीस हजार पांच सौ उन्तालीस रूपए मात्र) खाताधारक को वापस कराया

धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान 
बलिया। दिनांक 28.03.2024 को शिकायतकर्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० अवध बिहारी लाल निवासी ग्राम घुरहू नारायन का छपरा थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड व खाते से दिनांक-28.03.2024 को  कुल-166671.85/- रूपये ( एक लाख छाछठ हजार छःसौ इकहत्तर रूपए पचासी पैसे मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप आज शनिवार को शिकायतकर्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-135539.85/- रूपये को वापस कराया गया तथा शेष धनराशि को भी वापस कराने का प्रयास निरन्तर जारी है । पीड़ित ने बलिया पुलिस को सहृदय दिया धन्यवाद 
धनराशि वापस मिलने पर शिकायतकर्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
बलिया पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है । 
किसी भी अंजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ.टी.पी., बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। 
फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएं।

विज्ञापन