बेल्थरा रोड तहसील में आग के तांडव से सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक

बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थानांतर्गत ग्राम भुवारी-फरसाटार मार्ग पर शुक्रवार को दिन में लगी आग से दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
भुवारी-फरसाटार मार्ग पर अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आसमान में धुआं उड़ता देख लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए और आसपास के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे आग बुझाने में जुट गए। 
आग बुझाने में कई ग्रामीण हुए जख्मी
सूचना देने के बाद अग्नि शमन दस्ते का वाहन उस समय पहुंचा जब स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे। किंतु आग की धधक कायम थी, जिसे अग्नि शमन दस्ते ने पानी की धार से बुझाने का काम किया।
अगलगी की इस घटना में रामजन्म, बाबु लाल, शिवाजी, मार्कण्डेय, राम बहादुर, कैलाश मौर्य, राजाराम, रामबली, तेज बहादुर सहित दर्जनों किसानों की गेहूं की संपूर्ण फसल जलकर खाक हो गई। 
आग की भयावहता के बाद भी आग बुझाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान आग बुझाने में कई ग्रामीण जख्मी भी हो गये। महिलाएं अपने हाथ में लाठी-डंडे व झाड़ी द्वारा आग पर काबू पाने में संघर्षरत रहीं। 
ग्रामीणों का आरोप शार्ट सर्किट से लगी आग
ग्रामीणों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया। 
राजस्व विभाग की टीम अगलगी इस घटना में किसानों के हुए नुकसान के आकलन में जुट गई है।

विज्ञापन