और बैठक में आज ही अलविदा ज़ूमे की नमाज, ईद, चैत्र नवरात्रि सहित सोनाडीह मेले से संबंधित तैयारीयों की समीक्षा उप जिलाधिकारी निशांत उपाध्याय द्वारा की गई। बैठक में नगर से सटे बिठुवां गांव में जर्जर विद्युत तार व नगर के हनुमान कोल्ड स्टोरेज के सामने जर्जर विद्युत पोल से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई गई, रमजान में नगर में जाम से निजात पाने के लिए सभासद परवेज हमजा उर्फ गुड्डू द्वारा त्रिमुहानी से बाजार में आने वाले बड़े वाहनों को डायवर्ट करने का सुझाव दिया गया, वहीं नगर में साफ सफाई का मुद्दा भी उठाया गया।
बैठक में सीयर-सोनाडीह मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की बात सुभासपा के आतिफ जमील और नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल "मंटू" ने उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
उप जिलाधिकारी निशांत उपाध्याय द्वारा बैठक में उठाई गई सारी समस्याओं के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष उभांव बिपीन सिंह, विद्युत विभाग के जेई हरि प्रताप, स्वास्थ्य विभाग से डा० राम अशीष, चौकी प्रभारी सीयर देवेंद्र कुमार, व्यवसायी दुर्गा प्रसाद "मधुलाला", हाजी तौहीद अनवर लारी, सभासद सद्दाम हुसैन, नैय्यर, राममनोहर गांधी, नीलेश 'दीपू', सभासद प्रतिनिधि सतीश कुमार, सुनील कुमार जायसवाल "टिंकू", सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।