बेल्थरा रोड,बलिया। नगर के बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में बरनवाल सेवा समिति की ओर से समाज का होली मिलन समारोह शनिवार की शाम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर बरनवाल समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बरनवाल वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं बलिया जनपद के जिला प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश बरनवाल ने होली मिलन की उपयोगिता एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यही एक मौका है जहां लोग बीते हुए कल में हुई गलतियों को भूलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और पुनः नए रंगीन संबंधों की शुरुआत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का पल कितना खुशी का है, जहां इस मौके पर पुरुष वर्ग से कहीं अधिक मातृशक्तियों की उपस्थिति मौजूद है। जबकि कभी जमाने में पुरुष वर्ग की ही संख्या ज्यादा हुआ करती थी। उन्होंने इस मौके पर सभी को होली की बधाई भी दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपा शंकर बरनवाल ने जीवन शैली पर विस्तार से चर्चा की। कहा यदि सदाचार का उपयोग नहीं हुआ तो आपस के संबंध कभी नहीं बन सकते। अच्छा होगा कि सदाचार के नियमों का पालन हर किसी को जीवन में करना चाहिए। मूल रूप से होली मिलन की यही सार्थकता होगी। उन्होंने होली गीत गाकर माहौल को रंगीन बनाने का प्रयास किया।
मऊ जनपद से पधारे अनिरुद्ध जी बरनवाल ने अपने कल के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया कहा सुखद जीवन में हंसना-हंसाना अपने आप में महत्वपूर्ण है।
समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन बरनवाल ने इस मौके पर धर्मशाला में किए गए विकास कार्य एवं समाज में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया कि उन्हें ऐसा सेवा करने का मौका मिला।
समारोह एवं समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी बरनवाल ने कहा कि इस बार जिस तरह सफल आयोजन हुआ है इसके लिए समिति का हर पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई का पात्र है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। अन्त में उन्होंने सभी को होली मिलन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
समारोह की शुरुआत बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन जी के चित्र तले दीप प्रज्वलन एवं पूजा पाठ के उपरांत प्रारंभ किया गया। इसके अलावा बरनवाल समाज के बच्चों ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समिति की ओर से मंच के अतिथियों को ऊनी साल देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आर्या, काव्या, एनी, वंश, अर्नव, रुद्र प्रताप, यश प्रताप, इशिका, यश, आराध्या, अक्षिता, वैभवी, राधेश्याम, कलश, तेजस, आयुष, तुलसी एवं रिया बर्नवाल शामिल रहे।
समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेंद्र बरनवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल, महामंत्री अनुपम बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, धर्मशाला बुकिंग अधिकारी नागेश्वर बरनवाल, राजेश बरनवाल (आर.एल. मसाला), राम विलास बरनवाल, रामेश्वर बरनवाल विक्की, गोपाल जी बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, मानु जी, राकेश बरनवाल, योगेश बरनवाल, दीपक बरनवाल आदि मौजूद रहे।
समारोह का सफल संचालन संदीप बरनवाल ने किया।