प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में "स्कूल चलो अभियान" में शामिल हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी

बीएसए ने अभिभावकों से की सर्वाधिक बच्चों के नामांकन की अपील भी

बलिया । सर्व शिक्षा अभियान के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित "स्कूल चलो अभियान" महायज्ञ में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की भी एक आहूति गुरुवार को पड़ी। 
जिला बेसिक शिक्षा आज अधिकारी मनीष कुमार सिंह की मौजूदगी में भव्य और दिव्य स्कूल चलो रैली निकाली गई। 
बीएसए मनीष सिंह ने सभी अभिभावकों से शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन की अपील की। कहा एक भी बच्चा अगर शिक्षा से वंचित रह गया तो यह घर परिवार और देश के लिए अभिशाप ही होगा।
रैली में प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव अपनी स्कूली टीम के साथ मनोयोग से जुटे रहे। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बीएसए ने स्कूली बच्चों को संबंधित किया। बीएसए ने सभी को शिक्षा का महत्व बताया। बीएसए ने सभी बच्चों को भी कहा कि आप अपने मम्मी पापा से कहना कि मतदान बहुत जरूरी है और आप निश्चित ही मतदान करें। बीएसए ने बच्चों की रैली को रवाना किया। बच्चे नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। 
इससे पहले प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव, अंजली तोमर सहित सभी अध्यापकों ने बीएसए का अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। 
इस दौरान अशोक कुमार सिंह, संध्या पांडेय, नीलम कुमारी, शिक्षा मित्र रीना चौहान, कुमकुम सिंह, प्रिया त्रिपाठी, अवधेश कुमार सहित कमला, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे।

विज्ञापन