रसड़ा पुलिस द्वारा रंगदारी से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम के कुशल पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा क्षितिज त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.08.2024 को थाना रसड़ा पुलिस टीम के निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु०अ०सं० 400/2024 धारा 115(2),352,351(2),308(5) बीएनएस में मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासी ग्राम कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया जो भगत सिंह तिराहे पर खड़ा है । इस सूचना पर भगत सिंह तिराहे पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासी ग्राम कुरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया को समय करीब 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया । 

विज्ञापन