दोनों का संबंध सिवान बिहार से
बेल्थरा रोड, बलिया। जिले की उभांव पुलिस ने पीली धातु के साथ दो महिला चैन स्नेचरों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार बेल्थरा रोड नगर के वार्ड नंबर आठ निवासी ध्रुव वर्मा पुत्र योगेन्द्र प्रसाद की मां दुर्गावती वर्मा पत्नी योगेन्द्र प्रसाद व पत्नी दिव्या वर्मा के सहयोग से धारा 305 (दो), 377 (दो) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित अभियुक्ता प्रियंका पत्नी सोनू निवासी गलथौली थाना मैरवा जनपद सिवान (बिहार) और अभियुक्ता मीना देवी पत्नी आरजू निवासी छितौनी थाना मैरवा जनपद सिवान (बिहार) को उभांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।