सिकन्दर पुर, बलिया। उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बरनवाल ने बरनवाल समाज के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि 1871 ईस्वी में प्रकाशित भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की पुस्तक अग्रवालों की उत्पत्ति में अग्रवालों की वंश परम्परा के लिए मुख्य आधार एक परम्परा में समाधि के दो पुत्रों में प्रथम पुत्र गुणाधीश से बरन और द्वितीय पुत्र मोहन से अग्रसेन की उत्पत्ति दिखाई गयी है। इतिहास के पन्नों की मानें शतो महाराजा अहिवरन शहर बरन (बुलंदशहर) के संस्थापक और बरनवाल समाज के आदि पुरुष थे। जिनका जन्म 26 दिसम्बर को हुआ। उनकी यादगार में हम प्रत्येक वर्ष जयंती मनाते है। यह भी कहा कि बरनवाल समाज के गरीब, लाचार तथा बेसहारों के आर्थिक सहयोग के लिए प्रदेश स्तर पर बरनवाल कल्याण कोष का गठन हो चुका है।
स्थानीय नगर के नगरा मार्ग स्थित बरनवाल मैरेज हाल में शुक्रवार की शाम नगर की बरनवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित महाराजा अहिबरन जयन्ती समारोह में उत्तर प्रदेशीय बरनवाल बैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बरनवाल बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने बरनवाल समाज की संरचना की चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिक इतिहास के 14वीं शताब्दी में मुहम्मद तुगलक के आतंक से जब जबरन धर्म परिवर्तन के कारण अधिकांश बरनवाल जाति के लोगों ने अपना घर छोड़ गांवों को आसरा बनाना ज्यादा सुरक्षित समझा था और घीरे-धीरे विभिन्न रोजगार के साथ फैलते गये। उस समय यातायात और संचार के साधन आज की तरह नहीं थे। जिसके चलते उनके आपस के सम्बन्ध टूटते गये।
समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सिकन्दर पुर के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती एक खुशी का पर्व है। इसे मनोयोग से उस आदि पुरुष की शान में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने समाज के गरीब, कमजोर एवं बेसहारा परिवारों की मदद किये जाने पर जोर दिया। कहा कि यह कार्य किसी भी संगठन के दायित्व में आता है।
समारोह की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि जयप्रकाश बरनवाल द्वारा महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन-अर्चन, आरती एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बरनवाल समाज के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। समारोह के आयोजक बरनवाल सेवा समिति ने अपने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों को माला पहनाकर अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। समारोह में बरनवाल समाज के महिला, पुरुष व बच्चे सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर मनोज बरनवाल, दुर्गा प्रसाद बरनवाल "मिंटू" (रसड़ा), रमेश बरनवाल (भटनी), अखिलेश बरनवाल (बेल्थरा रोड) एवं स्थानीय समिति की ओर से उपाध्यक्ष ओमजी बरनवाल, महामंत्री अरविन्द उर्फ झप्पू, कोषाध्यक्ष पारस बर्नवाल, मंत्री राकेश बरनवाल, सूचना मंत्री लल्लन जी, संगठन मंत्री राजेश बरनवाल के अलावा अरविन्द बरनवाल, संजय बरनवाल, राजेश बरनवाल, अवनीश बरनवाल एवं अरुण बरनवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बब्लू एवं संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया।