बलिया के पशुहारी गांव में समाजसेवी ने 150 गरीबों को बांटा कंबल

बलिया। बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत पशुहारी में आज कड़ाके की ठंड में गरीबों और असहायों को ठंड से राहत दिलाने के लिए 150 गरीब असहायों को कंबल बांटते हुए युवा समाजसेवी संजय यादव ने समाज सेवा के क्षेत्र में पहला कदम रखा।
आपको बता दें कि राज्यपाल, शायर, मंत्री व विधायक के गांव के लिए मशहूर पशुहारी गांव में आज ठिठुरन भरी ठंड में अपने गांव के गरीबों को ठंड से राहत दिलाने का अल्प प्रयास करते हुए युवा समाजसेवी संजय यादव ने 150 गरीबों व असहायों को कंबल ओढ़ाकर संबल प्रदान किया।
समाजसेवी संजय यादव ने भारत मीडिया से बातचीत में कहा कि गरीबों की सेवा नारायण सेवा है, इनकी सेवा से ईश्वर खुश होते हैं। उन्होंने आगे भी गरीबों की मदद का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर गांव के कुछ गणमान्य ग्रामीणों को अंगवस्त्रम् से सम्मानित भी किया गया। 
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से राम कुंवर मौर्य, ब्रजभूषण प्रसाद (मुंशी मास्टर), पत्रकार घनश्याम शर्मा, पत्रकार शब्बीर अहमद, आर. सी. यादव, रामायण भारती, हरिश्याम यादव, फिरोज अंसारी, अक्षय लाल यादव"सोनू", पुण्य श्लोक उपाध्याय, गणेश कुशवाहा, गुंजन मौर्य, छोटेलाल कन्नौजिया , परमहंस भारती, हसनैन अंसारी, प्रवीण कुमार मौर्य रहे।
युवा समाज सेवी के समाज सेवा में पहले कदम से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे चुनावी वर्ष में समाज सेवा के माध्यम से राजनीति में संजय यादव का पहला कदम के रूप में देख रहे हैं।
आज के कंबल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

विज्ञापन