निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 15 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और जांच के बाद निःशुल्क दवाएं दी गईं - शशांक चतुर्वेदी
बलिया। सिकंदर पुर तहसील अन्तर्गत डूंहा बिहरा ग्राम के सरयू नदी के तट पर स्थित बाबा वनखंडी नाथ महाराज जी की तपोभूमि में स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी (मौनी बाबा) द्वारा कलयुग में पहली बार कराए गए 40 दिवसीय 108 कुंडीय कोटि होमात्मक अद्वैत शिव शक्ति राजसूय महायज्ञ में "सार्थक सहयोग फाउंडेशन" द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर द्वारा 40 दिन तक विभिन्न चिकित्सकों के सहयोग से आम जनमानस को इलाज के साथ निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं । स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक मरीजों को चिकित्सक द्वारा दिए गए परामर्श के बाद निःशुल्क दवा वितरण किया गया। सार्थक सहयोग फाउंडेशन द्वारा 50 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क दवा का लाभ दिया गया। जिसमें 15 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सक से परामर्श दिया गया।
आज राजसूय महायज्ञ के अंतिम दिन शिविर में 600 से ऊपर लोगों डाक्टर की सलाह के बाद निःशुल्क दवाएं दी गईं। आज के शिविर में डा. रौशन कुमार शर्मा, आर.एस. पाली क्लिनिक सिकंदर पुर के डा. आर.सी. यादव, चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा, डा. सुधीर यादव, डा. आशुतोष गुप्ता और सूर्य भूषण तिवारी का विशेष योगदान रहा।
निदेशक शशांक चतुर्वेदी ने बताया कि 40 दिन से लगातार लोगों की सेवा करते हुए इस स्थल से एक अलग सा जुड़ाव हो गया है।
हम इस चिकित्सा शिविर से कुल 15 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सकीय इलाज के साथ निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
महायज्ञ परिसर में कुछ आपातकालीन स्थिति के मरीज भी मिले जिनको प्राथमिक उपचार दे कर एम्बुलेंस की सहायता से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह चिकित्सा शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया से आज्ञा प्राप्त कर डॉ अंकित चौबे की देख रेख में चलाया गया। जिसमें मुख्य योगदान डॉ आशुतोष गुप्ता (संजीवनी क्लिनिक सिकंदरपुर) का रहा। 40 दिन के मेडिकल कैम्प में असर्फी हॉस्पिटल बलिया, चंदन क्लिनिक सिकंदर पुर, बिमला डेंटल हॉस्पिटल सिकंदर पुर, हंस न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर सिकंदर पुर, बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल पकवाइनर, न्यू दीप लोक हॉस्पिटल सिकंदर पुर, सान्वी हॉस्पिटल, मां शारदा क्लिनिक चोगड़ा का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा 6 प्रकार की खून जांच के लिए प्रियांश पैथ लैब एवं मेडिकल माल्दह द्वारा निःशुल्क सहयोग किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल बलिया के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे एवं डॉ संतोष सिंह का भी समय-समय पर सहयोग मिलता रहा।
कार्यक्रम के संचालक दुर्गेश चतुर्वेदी ने बताया कि हम इस सेवा कार्य को बाबा के आशीर्वाद और सहयोग से पूरा किए और हम यहां निरन्तर लोगों को आवश्यकता अनुसार शिविर लगाते रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष योगदान मांधाता यादव, सर्वेश चौबे, डॉ सुधीर यादव, आकाश यादव, अनीश, उमंग, नवनीत, रीतू एवं अन्य द्वारा मरीजों विवरण लिया गया जिससे उनको बेहतर स्वास्थ्य दिया जा सके।