बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र के सत्यवती अनुसूचित बाल विद्यालय चौकियां मोड़, बेल्थरा रोड में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक स्वामी नाथ चौरसिया ने झंडा फहराया।
विद्यालय के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सब का मन मोह लिया, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत देर तक चलता रहा।
प्रबंधक स्वामीनाथ चौरसिया ने भारतीय गणतंत्र के बारे में बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम चौरसिया ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रामबली, राम प्रवेश, रूबी, पंकज मद्धेशिया, दुर्गेश मद्धेशिया, बप्पी गुप्ता, सोनू चौरसिया, जितेंद्र सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।