सिकन्दर पुर, बलिया। स्थानीय मदरसा दारूल ओलूम सरकारे आसी में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही सादगी एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे मदरसा के प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन ने झंडा फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेख अहमद अली 'संजय भाई', मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी विधायक सिकंदर पुर, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। इसके पश्चात् विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं प्रधानाचार्य मु० रहमतुल्लाह, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी अब्दुल गफ्फार आजमी, फिरोज अख्तर, मु० हामिद, मु० खुर्शीद, एहसान अहमद, नसीम अहमद, मु०शोएब, शाहिद अली, मु० दानिश, मु०मोहासिन, वासिल अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद, मु०आदिल, फसाहत हुसैन, मु० अलाउद्दीन, गुलाम मुजतबा, मु० फुर्कानुल्लाह, नुदरत फातिमा, वसी अहमद, मु० असलम, वाहिद अली आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मो. रहमतुल्ला प्रधानाचार्य एवं संचालन मु० हामिद ने किया कार्यक्रम के समापन के बाद आए हुए अतिथियों का सत्कार के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।