वाराणसी। 01 जनवरी 2025। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में मंडल कार्यालय वाराणसी के भारतेंदु सभागार कक्ष में 31 दिसम्बर 2024 को आयोजित सादे समारोह में वर्ष के अंतिम महीने 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले 31 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल आठ करोड़ तिरानबे लाख चौरासी हजार तीन सौ सत्तावन रूपये (रु 8,93,84,357) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया कि वे अपने को रेल से अलग नहीं समझें और किसी भी समस्या के समाधान हेतु शाखा अधिकारियों अथवा मंडल रेल प्रबंधक से कभी भी सहयोग ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि रेलवे की सबसे बड़ी ताकत उसके कर्मचारी हैं रेलवे कितने ही बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े कर ले कितने ही कीमती बड़ी मशीनरी खरीद लें लेकिन उससे भी बड़ी ताकत रेलवे कर्मचारी हैं जिनके रिटायर होने पर रेलवे को अपूर्णीय क्षति होती है । उन्होंनें कहा रेलवे की नौकरी समय के साथ इतनी जटिल हो गयी है कि साफ-सुथरे रिकार्ड के साथ सेवानिवृत्त होना भी अपने आप में एक पुरस्कार के समान है जो अन्य सभी सम्मान अथवा पुरस्कारों से कहीं बढ़कर है। इसी कारण आज जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक देखी जा सकती है, यह वो चमक है जिसके लिए बहुत से लोग जीवनपर्यन्त प्रयास करते हैं फिर भी नहीं पाते हैं । आप सभी को ऐसे ही चमकते रहना है और स्वस्थ रहने के लिए रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगायें, ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों की तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
31 दिसम्बर,2024 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व र्धेश्यम राव /वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक, इन्द्र जीत यादव /सफाई वाला, मदन/सफाई वाला, शीतल प्रसाद/गार्ड गोरखपुर पूर्व, प्रदीप कुमार सिंह/स्टेशन अधीक्षक/प्रयागराज रामबाग, राम कुमार/स्टेशन अधीक्षक/पड़रौना, विजय कुमार सिंह/कांटा एकवाला, राम नगीना यादव/ कांटा वाला, प्रभावती देवी/ कांटा वाला, बिस्मिला/ कांटा वाला, वशिष्ठ यादव/ कांटा वाला, सुरेश राम/ कांटा वाला, रमाकांत यादव/चौकीदार, केदारनाथ यादव/ कांटा वाला, मनमती देवी/वरिष्ठ तकनीशियन/छपरा, वीरेंद्र प्रसाद/क्रेन चालक/छपरा, प्रेम चन्द/वरी तकनीशियन/वाराणसी, लाल बहादुर यादव/हेल्पर/बनारस, मो. गुलाम दस्तगीर/एमसीएम/गाड़ी प्रकाश सीवान, राजेन्द्र/सफाई वाला/देवरिया, मैमून/सफाई वाला/सलेमपुर, रानी/सफाई वाली/बेल्थरा रोड, मीना खातून/सफाई वाली/वाराणसी, मुन्नी लाल/सफाईवाला/छपरा, राम आसरे/ट्रैकमैन/सैदपुर भीतरी, हरिहर/ट्रैकमैन/मऊ, दुर्ग विजय यादव/ट्रैक मैन/मऊ, विष्णु देव मिश्र/ट्रैक मैन/भटनी, राम दरस यादव/खलासी एवं छोटे लाल/ ट्रैक मैन/माधोसिंह
आदि कर्मचारी शामिल थे।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।