बेल्थरा रोड,बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा उसके साथ छेड़खानी तथा मारपीट की रिपोर्ट के बाद उभांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीएनएस की धारा 74,118(1), 115 (2), 352 के तहत तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए विवेचना थाने के उप निरीक्षक सुभाष चन्द यादव को सौंप दिया है।
घटना बीते शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे की बताई जा रही है।
पीड़िता उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेकन पूरा पिपरौली बड़ागांव निवासी है। पीड़िता मनिता देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपने खेत जा रही थी कि आज 10.01.2025 तीनों आरोपी मुन्ना यादव पुत्र उदयभान यादव, उदयभान पुत्र शिवमुनि यादव और अभिषेक शर्मा पुत्र अजय शर्मा ने पहले छेड़खानी किया, विरोध करने पर उसे धारदार हथियार से हमला कर दिया। हो हल्ला की आवास सुनकर उसका पुत्र शिवम् भी बचाव में आ गया, जहां तीनों आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा।