बेल्थरा रोड, बलिया। 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संगठनों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के बाद सांस्कृतिक आयोजन किए गए।
आज गणतंत्र दिवस पर विकासखंड सीयर के प्राथमिक विद्यालय पशुहारी में झंडा फहराने के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद विद्यालय के सभी बच्चों को काफी-कलम प्रदान किया गया। कॉपी कलम पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी डॉ. बेचन यादव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ? संविधान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
समाजसेवी संजय यादव ने बच्चों को कॉपी कलम वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, इनके कंधों पर भारत का भविष्य टिका है अध्यापक इन्हें ज्ञान की भट्टी में तपाकर हीरा का रूप दे देता है, मुझे बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है, आप सबका प्यार दुलार यूं ही बना रहा तो आगे भी मैं बच्चों का सहयोग करता रहूंगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापिका सहित पूरे विद्यालय परिवार को समाजसेवी संजय यादव द्वारा डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार सहित शिक्षामित्र ब्रजभूषण प्रसाद, रामायण भारती, राम कुंवर मौर्य, वीरेंद्र कुमार यादव "पिंटू सर", राजेश यादव, अमरजीत यादव 'जीत' व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।