बेल्थरा रोड, बलिया। आज रविवार को थाना उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कि एक व्यक्ति सिकन्दर पुर ककरासो मार्ग पर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार मुखबिर के बताये पते पर पहुंचकर अभियुक्त अनीश कुमार पुत्र अवधेश राम निवासी नवानगर, थाना सिकन्दर पुर, जनपद बलिया को समय करीब 1.25 AM बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर चालू हालत में व एक अदद जिंदा कारतूस .0315 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया।