बलिया। जनपद बलिया के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने तहसील बेल्थरा रोड़ में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, वरासत, पेंशन तथा सड़क बनाए जाने, चकबंदी आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
कुछ प्रमुख शिकायतों में उधरन के जितेंद्र की चक रोड पर अवैध अतिक्रमण, ककरासो के सत्येंद्र सिंह की संक्रमणीय भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप, हल्दी रामपुर मठिया के मन्नू, धनंजय ने अग्निकांड में पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग, पिपरौली बड़ा गांव निवासी अरविंद यादव द्वारा उभांव थाना के सीयर पुलिस चौकी प्रभारी पर नगर के एक होटल में जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्तता के गंभीर आरोप, मलेरा बाराडीह गांव निवासी संदीप श्रीवास्तव जमीनी विवाद, महेंद्र सिंह ने बस स्टेशन के पिंक शौचालय की दुर्व्यवस्था, गौवापार के जयराम ने जल निकासी के लिए नाली निर्माण, पड़सरा की देवन्ती देवी के पक्की पैमाइश का पत्थर उखाड़ भूमि को विपक्षी द्वारा अपने चक में मिलाने की शिकायतें रहीं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निशांत उपाध्याय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव, सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।