शादी के लिए अनुदान योजना के तहत् करें ऑनलाइन आवेदन

बलिया। समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना संचालित की जा रही हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि शासनादेश में निहित प्रक्रिया के अनुसार पात्र आवेदकों को अनुदान की धनराशि उपलब्ध कराया जाना है। वित्तीय वर्ष समाप्ति के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर पात्र आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त कर पात्रता की श्रेणी में आने वाले आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाना है।

विज्ञापन