पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीएन यादव ने गरीबों में बांटे कंबल

बेल्थरा रोड, बलिया। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए आज वृहस्पतिवार को जमीन सिसयण्ड गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी त्रिभुवन यादव (टीएन) ने 150 जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया। 
इस मौके पर टीएन यादव ने कहा कि गरीब असहाय लोगों की सेवा नारायण सेवा है, इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मेरा सौभाग्य है कि इस तरह का कार्य करते हुए इनकी सेवा का अवसर मिला। मेरा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। 
कम्बल पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। 
इस अवसर अवधेश कुमार, जयप्रकाश, ईश्वर चंद्र, अक्षय कुमार, नरसिंह सहित ग्राम सभा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन