बलिया । बलिया जिले की भीमपुरा पुलिस को आज दो अलग-अलग मामलों में पाक्सो में वांछित दो और एक चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को भीमपुरा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राहुल कुमार व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना भीमपुरा थाने में पंजीकृत मुकदमे में पाक्सो में वांछित दो अभियुक्तों आलोक कुमार पुत्र श्री किशुन राम और अभियुक्त सोमल पुत्र स्व. पूजन राम दोनों निवासी जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया को रेलवे स्टेशन किड़िहरापुर के पास से दिन में 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया । साथ ही अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
एक दूसरे मामले में शुक्रवार को भीमपुरा थाने में लिखित नामजद शिकायत के बाद दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विशाल गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी सिउरी पोस्ट इब्राहिमपट्टी थाना भीमपुरा बलिया को आज शनिवार को उपनिरीक्षक राज केशर सिंह व हमराहियों द्वारा इब्राहिमपट्टी शिवमन्दिर के पास से अपरान्ह पौने दो बजे भीमपुरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया । जिसके कब्जे से चोरी हुए विद्युत उपकरण भी बरामद किए गए।
अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।