जे एन सी यू में सहायक कुलसचिव पद पर जितेंद्र नाथ मिश्र ने पद भार ग्रहण किया

बलिया l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव पद पर जितेंद्र नाथ मिश्रा ने 17 जनवरी को ज्वाइन किया l इनको ज्वाइन करने पर कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और कुल सचिव एस एल पाल और 
ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
इससे पहले श्री मिश्र 27 फरवरी 1988 को दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैतिक सहायक पद पर ज्वाइन किया था l 34 साल परीक्षा विभाग में कार्य किया इसके बाद 3 साल विधि विभाग में प्रधान सहायक के रूप में कार्य किया l सचिवालय द्वारा सहायक कुल सचिव पद पर प्रोन्नत करते हुए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का सहायक कुल सचिव पद पर चयन हुआ l

विज्ञापन