सतीश चन्द्र कॉलेज में 'लड़कों और पुरुषों का लिंग संवेदीकरण' पर कार्यक्रम

बलिया । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार‌‌‌ के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के 10 वर्ष पूरा होने पर 'लड़कों और पुरुषों का लिंग संवेदीकरण कार्यक्रम' का आयोजन आज मंगलवार को सतीश चंद्र कॉलेज बलिया में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर बी. एन. पाण्डेय प्रधानाचार्य और मनोसामाजिक परामर्शदाता पूजा सिंह द्वारा बच्चों से लिंग संवेदीकरण पर चर्चा की गयी। 
चर्चा के बाद वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक परामर्शदाता पूजा सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा,बाल विवाह , बाल श्रम और संचालित विभिन्न का कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं तथा चाइल्ड हेल्पलाइन, बच्चियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गयी। सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी समस्त छात्रों को बताया गया । कार्यक्रम में डॉ माला कुमारी, वन स्टॉप सेंटर से पूजा सिंह, बैजंतीमाला, मनोज, अरविंद चौबे तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से अंजली सिंह और विद्यालय की अध्यापिकाएं तथा छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।

विज्ञापन