रसड़ा पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक डा.ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक थाना रसड़ा रत्नेश कुमार सिंह व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर रसड़ा थाने में पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त साधू यादव पुत्र स्व. राधा यादव निवासी ग्राम प्रधानपुर टोला ऊनाई थाना रसड़ा जनपद बलिया को प्रधानपुर बाजार के पास से दिन 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रसड़ा थाना पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 




विज्ञापन