"विश्वकर्मा महासभा" के आजमगढ़ मंडल उपाध्यक्ष और रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष का मनोनयन

बलिया। विश्वकर्मा महासभा के उ०प्र० अध्यक्ष अध्यक्ष मार्कण्डेय विश्वकर्मा ने गढ़िया निवासी वरिष्ठ समाज सेवी शैलेंद्र शर्मा को विश्वकर्मा महासभा आजमगढ़ का मंडल उपाध्यक्ष, मेरुरा राय के पूरा रसड़ा निवासी पत्रकार उमाकांत विश्वकर्मा को जिला मीडिया प्रभारी और कोटवारी मोड़ रसड़ा निवासी समाज सेवी व पत्रकार विनोद शर्मा को विश्वकर्मा महासभा का रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है।
तीनों समाजसेवकों के मनोनयन से विश्वकर्मा महासभा के उ०प्र० अध्यक्ष मार्कण्डेय विश्वकर्मा और विश्वकर्मा महासभा के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर लल्लन शर्मा ने विश्वकर्मा महासभा के साथ-साथ कमजोर लाचार मजबूर लोगों की समस्याओं का समाधान करने में मदद की अपेक्षा की है। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में बताने के साथ ही विश्वकर्मा महासभा के विकास के लिए कार्य करने की अपील की है।
विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा नमामि गंगे के लखनऊ संयोजक महेंद्र विश्वकर्मा ने नव नियुक्त मंडल उपाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी और रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की अपेक्षा की है।

विज्ञापन