बलिया। सिकंदर पुर तहसील अन्तर्गत बाबा श्री वनखण्डी नाथ की तपोभूमि डूहा बिहरा में चल रहे 108 कुंडीय कोटि होमात्मक अद्वैत शिव शक्ति राजसूय महायज्ञ में 33वें दिन भी सार्थक सहयोग फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आम जनमानस के इलाज हेतु निदेशक शशांक चतुर्वेदी के आमंत्रण द्वारा राम बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पकवाइनर, बलिया द्वारा आम जनमानस को निरोग रखने हेतु विषेश योगदान द्वारा दिया गया।
बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल के प्रबंधक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में ही लोगों को आयुष्मान भारत कार्डधारकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दिया जाता है। जिससे आर्थिक रूप से पिछले वर्ग को आसानी से इलाज उपलब्ध हो जाता है। इसके अलावा हम लोगों को उचित दर पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने का प्रयास करते हैं। शिविर में विशेष आपातकालीन सेवा देने के लिए डॉ सुधीर यादव 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। डॉ प्रदीप द्वारा लोगों के इलाज के द्वारा बताया गया कि लोग अपना बीमारी को छुपा कर उसे बड़ा रूप दे देते हैं इस सार्थक सहयोग फाऊंडेशन के शिविर द्वारा लोग अपनी पुरानी बीमारी का इलाज़ करा रहे हैं।
कार्यक्रम के संचालक दुर्गेश चतुर्वेदी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन का उद्देश्य उन लोगों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान करना जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
कार्यक्रम में डॉ आर पी यादव, डॉ प्रिन्स वर्मा, विकास वर्मा , सर्वेश चौबे, मांधाता यादव तथा अन्य लोगों द्वारा निरन्तर योगदान दिया जा रहा है।