बेल्थरा रोड तहसील में धरने पर बैठे लेखपाल व राजस्व निरीक्षक

रिपोर्ट - ओमप्रकाश सिंह 

बेल्थरा रोड तहसील के लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
बेल्थरा रोड, बलिया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले आज बेल्थरा रोड तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों ने एंटी करप्शन टीम पर बेवजह लेखपालों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड को सौंपा।
स्थानीय तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बेल्थरा रोड तहसील अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर एंटी करप्शन टीम/विजलेंस टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उप जिला अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने एंटी करप्शन टीम और विजिलेंस टीम पर साधारण शिकायत पर साजिशन झूठे केस में फंसाए जाने की नीयत से जबरन ट्रैप की कार्यवाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड का कर्मचारी होता है जिसका सीधा संबंध जनता से होता है जनता की भूमि संबंधी समस्याओं के निस्तारण में दोनों पक्षों को संतुष्ट कर पाना मुश्किल होता है, खासकर पंचायत व विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में। ऐसी स्थिति में एंटी करप्शन और विजिलेंस को सूचित कर लेखपालों को उत्पीड़ित करने का चलन सा हो गया है। आए दिन जबरन लेखपालों की जेब, हाथ, वाहन या कक्ष में पैसा रखकर प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है। इसी सिलसिले में आज धरना प्रदर्शन कर अपनी बात माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
विज्ञापन