बलिया। मंगलवार को शहीद जितेन्द्र यादव सुपुत्र स्व. मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर सुबह वाराणसी से चलकर रसड़ा नगरा मार्ग से होते हुए 11 बजे उनके गृह ग्राम जगदरा में निजी आवास पर अन्तिम दर्शन के लिए रखा गया जिसमें हजारों लोगों ने "भारत माता की जय" के उद्घोष के साथ नारा लगाया 'जब तक सूरज चांद रहेगा-जितेन्द्र यादव का नाम रहेगा' के जयकारे से वातावरण गूंज उठा।
तदोपरान्त उपस्थित जनसमूह द्वारा अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके परिवार के लोगों ने शहीद के अन्तिम दर्शन किया ।
इसके बाद उमड़ती भीड़ के साथ उनके घर के ही कुछ दूरी पर उनके निजी जमीन पर शहीद को अंतिम संस्कार कर सैनिक को अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश यादव, प्रदेश सचिव सूबेदार मेजर रामाधार यादव,विधान सभा अध्यक्ष सूबेदार लाल जी यादव, विधान सभा अध्यक्ष सूबेदार मो. हाशिम, विधान सभा अध्यक्ष सूबेदार राजेश यादव,सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार जनार्दन तिवारी, सूबेदार रामचंद्र वर्मा, सूबेदार हरि शंकर, सूबेदार शोभनाथ यादव, कैप्टन मोतीचंद यादव, सूबेदार डी. एन. यादव, सूबेदार गोरख यादव, सूबेदार शिवजी यादव, हवलदार अमर देव यादव, हवलदार बृजा यादव, हवलदार रामाकान्त यादव, हवलदार श्रीकान्त यादव, हवलदार हीरालाल यादव, हवलदार रामदरश यादव, हवलदार इमरती लाल, हवलदार हरि शंकर, हवलदार राम नारायन यादव, हवलदार राज कुमार यादव, हवलदार रमेश यादव, सूबेदार दिग्विजय यादव आदि मौजूद रहे।