जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का किया गया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक बलिया की उपस्थिति में हुआ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन 

बलिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आज मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । उक्त उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया अमित पाल सिंह का स्वागत पुलिस अधीक्षक बलिया डा. ओमवीर सिंह द्वारा किया गया । स्वागत के दौरान माननीय मुख्य अतिथि को पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया । इसी क्रम में श्री अमित पाल सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया के कर कमलों द्वारा नये वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन / शुभारम्भ किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराने हेतु सम्मन साक्षी प्राप्त होने पर अन्य जनपदों में परमिशन लेकर जाना पड़ता था जिससे माननीय न्यायालय में सभी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था तथा महत्वपूर्ण ड्यूटी में व्यस्तता के कारण कई बार पुलिस कर्मी अपना बयान दर्ज नहीं करा पाते थे जिससे मुकदमों का निस्तारण करने में काफी समय लग जाता था तथा पुलिसकर्मियों को भी पूर्व में नियुक्त रहे जनपदों में करीब 200-500 किमी. की दूरी तय करके साक्ष्य देने हेतु जाना पड़ता था इस सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए मुख्यालय द्वारा जारी ई-साक्ष्य कराने के निर्देश के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का संयुक्त निदेशक अभियोजन जनपद बलिया द्वारा उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । अब सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी का साक्ष्य किसी भी जनपद के किसी भी न्यायालय में हो तो वह आसानी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित होकर ई-साक्ष्य के माध्यम से अपना बयान दे सकेंगे। 
इस अवसर पर ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव व पुलिस एवं अभियोजन विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे ।


विज्ञापन