बंदरों के आतंक से मुक्त हुआ अमृत पाली, अधिशासी अधिकारी को दिया धन्यवाद

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया के अंतर्गत आने वाले अमृत पाली (वार्ड संख्या 5) के नागरिकों ने अपने वार्ड को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। 
आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला अमृत पाली के लोग काफी दिनों से बंदरों के आतंक से परेशान थे, बंदरों के हमले से कई लोग घायल भी हो गए थे। बंदरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा था। बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नीरज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों का एक समूह बलिया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से मिला और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 
ईओ के प्रयास से बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से आई टीम ने बंदरों को पिंजरे में फंसा लिया है, अब अमृत पाली मोहल्ला बंदरों के आतंक से मुक्त हो गया है। बंदरों के आतंक से मुक्ति के बाद अमृत पाली के नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
धन्यवाद देने वालों में प्रमुख रूप से संपति पटेल, प्रीतम चौरसिया, सभासद पप्पू खरवार, लव कुमार, महेश भारती, अंकित, राम पूजन, रजनीश आदि शामिल रहे।

विज्ञापन