भीमपुरा पुलिस द्वारा जिन्दा कारतूस व अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना भीमपुरा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अंकित यादव व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नफर व्यक्ति आशीष सिंह (उम्र करीब 36 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम पतोई थाना भीमपुरा जनपद बलिया को एक अवैध तमंचा .315 बोर व दाहिने जेब से एक जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ सिकरिया नहर पुलिया के पास से करीब 12.05 बजे हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना भीमपुरा पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।




विज्ञापन