एसपी बलिया ने चितबड़ागांव थाने पर नवनिर्मित कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष एवं थानाध्यक्ष कक्ष का किया उद्घाटन

एसपी ने थाना पर नियुक्त चौकीदारों को कम्बल भेंट करते हुए किया सम्मानित

बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह द्वारा चितबड़ागांव थाने पर नवनिर्मित कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष एवं थानाध्यक्ष कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने थाना पर नियुक्त समस्त चौकीदारों को कम्बल भेंट करते हुए सम्मानित किया।
एसपी द्वारा थाना चितबड़ागांव के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सर्व संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकान्त, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, थानाध्यक्ष चितबड़ागांव प्रशान्त कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन