रिपोर्ट- शबीना परवीन
बेल्थरा रोड, बलिया। आज मंगलवार के दिन लगभग सुबह 11 बजे बेल्थरा - नगरा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम फरसाटार में टेलीफोन टावर के सामने एक बोलेरो ने एक बंदर को टक्कर मार दी जिससे बंदर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया और दर्द से तड़पने लगा, इस बीच वहां से गुजर रहे समाजसेवी हसन रब्बानी, बाबर फरसाटारी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रवीण ने उस बंदर की हालत देखी जिसकी एक टांग पूरी तरह से टूट चुकी थी और वो बुरी तरह लहू-लुहान होकर सड़क किनारे पड़ा था।