जान से मारने की नियत से हमला करने वाले को एक अभियुक्त को हल्दी पुलिस ने धर दबोचा

हमलावर के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना हल्दी पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सुनील कुमार व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर हल्दी थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. मु.अ.स.- 0018/25 धारा 109, 352 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मोहित सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम बलेसरा थाना गड़वार जिला बलिया को भरसौता पेट्रोल पम्प के पास से हिरासत में लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर हल्दी थाना पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

 

विज्ञापन