रिश्ते को कलंकित करने वाले बाप को उभांव पुलिस ने धर दबोचा

स्वयं की नाबालिग पुत्री को बनाया था हवस का शिकार 
बेल्थरा रोड, बलिया। स्वयं की नाबालिग पुत्री के साथ रिश्ते को कलंकित करने वाले पास्को एक्ट में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त पिता को आज गुरुवार की पूर्वाह्न 10:45 बजे विशुनपुरा चट्टी से उभांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
उभांव पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार देवरिया जिले के ग्राम मोहन मुंडेरा ,थाना रामपुर निवासी अकरम पुत्र स्व० कुद्दुस अहमद जो वर्तमान में चंदायर बलीपुर नरहीं ,थाना उभांव जनपद बलिया का निवासी है, ने अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ रिश्ते को कलंकित करते हुए दुष्कर्म कर फरार चल रहा था। उभांव थाने में पास्को एक्ट में वांछित कहीं भागने के फिराक में विशुनपुरा चट्टी पर खड़ा था। मुखबिर खास से मिली सूचना के बाद उभांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह, कांस्टेबल अक्षयलाल, कांस्टेबल पंकज सिंह शामिल रहे।


 
विज्ञापन