हुंडई कार आई-10 में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को दुबहड़ पुलिस ने धर दबोचा

शराब तस्करों के कब्जे से हुंडई कार आई-10 सहित 410 नग पाउच 8PM फ्रूटी व 15 बोतल Royal Stag Super10R Whisky अंग्रेजी अवैध शराब (कीमत 60 हजार रुपए) बरामद 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्याम कांत के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस टीम को हुंडई कार आई-10 में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि आज बुधवार (12.02.2025) को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व हमराहियों उ.नि. कालीशंकर तिवारी, हे.का. राजेश कुमार, हे.का. मनोज कुमार, हे.का. रइश अहमद, का. सत्यप्रकाश पटेल, का. अभिजीत यादव, का. लालबहादुर यादव, का. प्रेमचन्द यादव द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तों अभिषेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बीबीगंज थाना उदवंत नगर जिला आरा बिहार और चंदन कुमार पुत्र मुकेश सिंह निवासी कारीसाथ थाना उदवंत नगर जिला आरा बिहार को एक अदद फर्जी BR02K4993 नम्बर प्लेट लगी हुई हुंडई कार आई-10 के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास समय 09.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके द्वारा कार के डिग्गी को मोडिफाइड करके बनाये गये चैम्बर बाक्स, गाड़ी की बाडी व गाड़ी के बैकलाइट से 410 नग पाऊच 8PM फ्रूटी प्रत्येक 180 ML व 15 बोतल Royal Stag Super10R Whisky प्रत्येक 750 ML अंग्रेजी अवैध शराब कुल मात्रा करीब 85 लीटर (कीमत 60,000=00 रूपये) की अवैध शराब की बरामदगी की गयी ।

विज्ञापन