बलिया। बलिया जिले के थाना रसड़ा पुलिस द्वारा 27 जनवरी 2025 को बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया में हुए 2157658/-00 रूपये गबन की घटना का आज सफल अनावरण करते हुए, घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो० फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.01.2025 को बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया में हुए 2157658/-00 रूपये गबन की विवेचना के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए आज मंगलवार (04.02.2025) को प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु०अ०सं० 44/2025 धारा 316(5),318(4),3(5) BNS में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व० बृजनाथ राय शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया स्थायी पता शिव बिहार कालोनी परिखरा पोस्ट तिखमपुर थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया, स्वामीनाथ राम पुत्र स्व० हरिश्चन्द्र कैशियर बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया स्थायी पता ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया, और सुनील यादव पुत्र स्व० लाल मोहर यादव चपरासी बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया स्थायी पता मुहल्ला मन्नुपुर ग्राम खलीलपुर थाना फेफना जनपद बलिया को मंगरू चाय की दुकान सवंरा से अभियुक्तगण चन्द्रभूषण राय, स्वामीनाथ राम, सुनील यादव उपरोक्त को समय करीब 12.05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।