सिकंदर पुर, बलिया । सिकंदर पुर नहर मार्ग पर स्थित "मधु कंप्यूटर इंस्टिट्यूट" के परिसर में में 2 फरवरी दिन रविवार को
संस्थान का 25वां वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता व विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मारकंडेय शर्मा व अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। संस्थान के प्रमुख मनीष शर्मा व ट्रेनिंग ले रहे छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ट्रेनिंग कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पठन पाठन सहित विभिन्न शैक्षिक उपलब्धियों में महारत हासिल करने पर उन्हें शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान की 25वीं वर्षगांठ पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उनके बेहतर कैरियर बनाने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए आम लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर मधु कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक मनीष शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश सचिव अश्विनी शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा, संस्थान के सभी कर्मचारी, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।