सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर गोरखपुर एम्स की गवर्निंग बॉडी में शामिल

बलिया। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर को गोरखपुर एम्स की गवर्निंग बॉडी में शामिल होने पर क्षेत्र के समाजवादियों ने हर्ष जताया है।
समाजवादी पार्टी बलिया जिला सचिव वीरेंद्र कुमार यादव (पिंटू सर) ने श्री राजभर को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व होने से सलेमपुर की जनता को और बेहतर इलाज़ की सुविधा मिल सकेगी।

विज्ञापन