उभांव थानांतर्गत रविदास जयंती के दिन हुए विवाद में पांच पर नामजद एफआईआर दर्ज

बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के पड़सरा नदौली ताजपुर में रविदास जयंती के दिन हुए विवाद और संत रविदास की मूर्ति खंडित करने के मामले में आज उभांव पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। 
आपको बता दें कि छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के बाद संत रविदास की प्रतिमा खंडित होने पर पड़सरा नदौली ताजपुर गांव के दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हो गया जिससे एक पक्ष आक्रोशित हो उठा, मौके पर पहुंची  उभांव पुलिस के पसीने छूट गए। किसी भी बड़ी घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 
महान आध्यात्मिक संत रविदास की जयंती पर कुछ बकरियों को लेकर विवाद होने और प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद एक समुदाय के 12 लोगों ने दूसरे समुदाय के पांच लोगों साहिल कुरेशी पुत्र मुमताज कुरैशी, राज कुरैशी पुत्र नौशाद, सुहेल पुत्र मुमताज, मुमताज पुत्र स्व० बिस्मिल्लाह और फिरोज पुत्र ओहाफ निवासी पड़सरा नदौली ताजपुर थाना उभांव जनपद बलिया के खिलाफ उभांव थाने में नामजद तहरीर दी है।
उभांव पुलिस पांचों नामजद के खिलाफ बीएनएस की धारा 19(12), 298, 352, और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 3 (1)द, 3 (1)ध व 3 (2)(va) के अन्तर्गत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।


विज्ञापन