बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म/ पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त को धर दबोचा, इसके साथ ही बहला फुसला कर भगा ले गई नाबालिग अपहृता को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार मंगलवार (04.02.2025) को वादिनी द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि मेरी पुत्री को आसीफ पुत्र सलीम निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया बहला फुसला कर शादी करने के लिए दिनांक 01.02.2025 को भगा कर ले गया, काफी खोजने के बाद भी कहीं पता नहीं चल रहा, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०-58/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज बुधवार (05.02.2025) को उप-निरीक्षक संदीप कुमार व हमराहियों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त आसिफ पुत्र सलीम निवासी उमरगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष को महुआ मोड़ से समय करीब 13.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।