बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज उभांव पुलिस को एक दुष्कर्म करने वाले वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार ( 04.02.2025 ) को उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 025/2024 धारा 376,504,506 भादवि से सम्बन्धित मुकदमा वादिनी X से शारीरिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रजनीश चौहान पुत्र रामकेवल चौहान निवासी ग्राम सोनाडीह भगवानपुर थाना उभांव जनपद बलिया को मधुबन ढाला रेलवे क्रासिंग से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना उभांव में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।