बलिया। जिले की उभांव पुलिस ने बिठुवां गांव में सोमवार को विवाहिता खुशबू पत्नी सोनू कुमार द्वारा आत्महत्या के बाद मृतका की मां की तहरीर के बाद आज मंगलवार को बीएनएस 2023 की धारा 85, 80(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के अंतर्गत मृतका के सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (04.02.2025) को थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह व टीम द्वारा मु०अ०सं० 30/2025 धारा 85,80(2) BNS व 3/4 डी०पी०एक्ट से सम्बन्धित मुकदमा वादिनी सुमित्रा देवी पत्नी राम सरीख निवासी धरमपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया की पुत्री की दहेज को लेकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों सोनू कुमार कुमार पुत्र श्रवण कुमार (पति), श्रवण कुमार पुत्र रामदत्त (ससुर), और मीना देवी पत्नी श्रवण कुमार (सास) तीनों निवासी बिठुवां थाना उभांव जनपद बलिया को उनके गांव बिठुवां से दोपहर 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
उभांव थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।