बलिया। जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत विकासखंड हनुमानगंज के परिसर में कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड यूपी के माननीय सभापति वाल्मीकि त्रिपाठी द्वारा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ऋतिक, ग्राम पंचायत ब्रम्हाइन के प्रधान मुरलीधर यादव, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि हर्ष सिंह एवं विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, विवेक कुमार, रविंद्र प्रवक्ता, शारदा प्रसाद, अरविंद, रामदेव एवं सैकड़ों दिव्यांगजन उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।