बेल्थरा रोड, बलिया। मानदेय वृद्धि व सेवा नियमावली बनाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत सहायकों ने सीयर ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया।
इसके बाद खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा तथा डाक के माध्यम से अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री को भेजा। मानदेय वृद्धि की मांग करते हुए पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष राजन साहू ने कहा कि पंचायत सहायक अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगातार पंचायत के काम में समय देने के बाद भी मानदेय के भरोसे वह परिवार का पालन नहीं कर सकते। कहा कि पंचायत सहायक गांव के होनहार व कुशल व्यक्ति को चुना गया है।ऐसे में इनकी योग्यता पर संदेह नहीं किया जा सकता। उन्होंने मानदेय बढ़ाने, अनुबंध प्रणाली को समाप्त कर सेवा नियमावली बनाए जाने, महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाने जाने और ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए एडीओ मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं होगा तो कर्मचारी हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। पंचायत सहायकों द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री व समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डाक के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान राजन कुमार, विशाल प्रजापति, उपेंद्र कुमार, दिनेश यादव ,नागेंद्र कुमार, आदर्श यादव अंजली सिंह, अदिति वर्मा, विमलेश कुमार, राजीव रंजन, अनुराग, अरुण यादव, उपेंद्र कुमार, आशीष यादव, हेमा, प्रियंका चौहान, लालसा देवी, प्रियंका राजभर, भारतीय राजभर, शिल्पी मिश्रा, ज्योति किरण शर्मा, शिल्पा सिंह, आराधना, रीता शिल्पी, राजेश्वरी पांडे, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक गुप्ता, पवन कुमार, विजय कुमार राजभर, गौरव कुमार, आशीष यादव सहित कई अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।